Pain- by Harshad Sutariya


दर्द तो ज़िन्दगी का एक हिस्सा होता है
पर किसी के साथ बांटने से वों कम भी होता है
पर तकलीफ तो यह है कि दर्द तो है पर बांटने के लिए कोई है ही नहीं
यहां सब लोग सिर्फ बाते ही करते है अच्छी अच्छी की
तुम्हे कुछ भी हो तो तुम मुझे बताओ
पर जब हम बात करने के लिए उनको बताने जाते है तो वहीं लोग हमें जवाब भी नहीं देते
इस तरह के दर्द के साथ लोग खुद को कोसते है
पर इसमें उनकी क्या गलती
गलत तो यह लोग है 
ये दुनिया ही गलत है
लोग स्वार्थी हो गए है
दो पल के लिए भी कुछ बात कर लेते लोग तो आज कई जिंदगियां बच जाती
यह महज कारण है की लोग जीने से ज्यादा मरना पसंद करते है
इस दुनिया में मानवता तो जैसे बची ही नहीं
और लोग सिर्फ दिखावा करते है
दान भी करते है तो दिखावे के लिए ही
बात भी करते है तो दिखावे की या फिर ज़रूरत के हिसाब से
-Harshad Sutariya(Mighty Beardo)

Insired by Monologue of Mukund Mishra acted by Prathamesh Barge

No comments:

Post a Comment